नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह के उस आरोप को निराधार बताया है,जिसमें पूर्व सरकार में संजौली की मस्जिद के लिए 12 लाख रुपए देने की बात की गई है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मंत्री झूठ बोलकर अपनी नाकामी का ठीकरा हमारे सर फोडऩा चाहते हैं,दिल्ली आलाकमान की नाराजग़ी से वह डर गए हैं और अपना बयान बदल रहे हैं,विधानसभा में दिए गए बयान के बाद उन पर कांग्रेस आलाकमान का भारी दबाव है,उन्हें मंत्री पद से हटाने के लिए मुख्यमंत्री को स्पष्ट निर्देश आलाकमान द्वारा दिए गए हैं।जयराम ठाकुर ने कहा कि बुधवार को प्रदर्शन कर रहे लोगों पर सरकार द्वारा लाठीचार्ज करवाने के खिलाफ प्रदेश के लोगों में ज़बरदस्त ग़ुस्सा है,सरकार जनभावनाओं को समझने और उसका सम्मान करने में पूरी तरह नाकाम रही है,अवैध निर्माण पर त्वरित कार्रवाई करना तो दूर,सरकार अभी भी जनभावनाओं को ठेस पहुंचा रही है।लोगो में कांग्रेस के प्रति जो नाराजग़ी है,उसके राजनीतिक नुक़सान के बारे में कांग्रेस के नेता अच्छी तरह से समझ चुके हैं,इसलिए भारतीय जनता पार्टी पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *