
गणेश चतुर्थी हमारे सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है,जिसे पूरे भारत में बड़े उत्साह और भक्ति के साथ मनाया जाता है,यह दिन भगवान गणेश,जिन्हें “विघ्नहर्ता”कहा जाता है,की पूजा का होता है,हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है,यह दिन भगवान गणेश के आगमन का प्रतीक होता है,गणेश चतुर्थी का महत्व इस बात से समझा जा सकता है कि यह त्योहार केवल धार्मिक ही नहीं,बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक रूप से भी जुड़ा हुआ है,इस पावन पर्व पर घरों पर गणेश जी की मूर्तियां स्थापित की जाती हैं,जिनकी दस दिनों तक पूजा होती है,गणपति बप्पा को मोदक,लड्डू,और फल चढ़ाए जाते हैं,और हर कोई उनसे सुख,शांति,समृद्धि का आशीर्वाद मांगता है,गणेश पूजा मुहूर्त का शुभ मुहूर्त है सुबह 11:03 से 13:34 मिनट तक।इस दौरान आप घर में गणपति बप्पा की स्थापना कर सकते हैं।इस दौरान भक्तों को शुभ मुहूर्त में स्थापना करने के लिए कुल 2.31 घंटे की अवधि मिलेगी।
