
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के बाद आशीर्वाद देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे।इस दौरान अनंत और राधिका ने पीएम मोदी के पैर छुए।इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी समारोह में शामिल हुए।

अनंत-राधिका की शादी 12 जुलाई को हुई थी।अनंत-राधिका शुक्रवार को भव्य समारोह में परिणय सूत्र में बंधे थे।अनंत अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के बेटे हैं,वहीं राधिका दवा जगत के दिग्गज उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं।इस भव्य विवाह समारोह में देश-विदेश के हजारों मेहमान शामिल हुए।हिंदी व दक्षिण भारतीय सिनेमा जगत,हॉलीवुड की हस्तियों और देश के लगभग सभी टॉप क्रिकेटर्स पहुचे थे।साथ ही,राजनीतिक क्षेत्र की कई हस्तियां भी नए जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंचीं।
