
Hamirpur उपचुनाव में विजयी रहे भाजपा के प्रत्याशी आशीष शर्मा की जीत का जश्र हमीरपुर में जोरदार ढंग से मनाया गया।मतगणना के दौरान परिणाम घोषित होने से पूर्व ही रूझान को देखते हुए भाजपा समर्थक बीजेपी प्रत्याशी आशीष शर्मा की जीत को लेकर आश्वस्त हो गए थे।समर्थकों और कार्यकत्र्ताओं ने बाल स्कूल हमीरपुर के मैदान में पटाखे फोडक़र जीत का जश्र मनाया।भाजपा प्रत्याशी अशीष शर्मा के पहुंचने पर समर्थकों ने उन्हें कंधों पर उठा लिया और उनके पक्ष में जमकर नारेबाजी की।राउंड वाइज परिणाम सामने आते ही भाजपा समर्थकों तथा कार्यकर्ताओं का मनोबल तथा जोश बढ़ता चला गया।भाजपा प्रत्याशी की जीत की घोषणा के बाद मैदान में पटाखों की झड़ी लग गई। देखते ही देखते मैदान में भाजपा कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों की संख्या भी बढ़ गई।युवाओं तथा कार्यकर्ताओं में अपने प्रत्याशी की जीत को लेकर एक अलग ही जोश देखने को मिला।शुरूआत में कांग्रेस प्रत्याशी को बढ़त मिलने से कांग्रेस कार्यकर्ता तथा समर्थक खुश थे,लेकिन जैसे ही भाजपा प्रत्याशी की लीड बढ़ती गई पार्टी कार्यकर्ता जीत को लेकर आश्वस्त हो गए।
