
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस फिर से 40 सदस्यों के आंकड़े पर पहुंच गई है।यानी कांग्रेस को छः बागियों के जाने से जो नुक्सान हुआ था,उसकी सत्तारूढ़ दल ने दो उपचुनाव में भरपाई कर ली है।यानी पहले उपचुनाव में कांग्रेस सदस्य संख्या 34 से बढ़कर 38 और अब 38 से बढ़कर 40 हो गई है।इन दो उपचुनावों से भाजपा को जरूर तीन सीटों का फायदा हुआ है और उसकी सदस्य संख्या अब 25 से बढ़कर 28 हो गई है।दल बदल की इस राजनीति में भाजपा की सदस्य संख्या में तीन की वृद्धि होने के अलावा दूसरा फायदा यह भी हुआ है कि राज्यसभा चुनाव में उसे क्राॅस वोटिंग के कारण जीत मिली है।
