होशियार के राज और राग जानती है देहरा की जनता:कमलेश ठाकुर।

देहरा:कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश ठाकुर ने कहा कि देहरा की जनता पूर्व निर्दलीय विधायक होशियार सिंह के राज और राग जानती है।उन्होंने देहरा को कलंकित किया है।उन्होंने विधायकी से इस्तीफा देकर ऐसा कलंक लगाया है,जिसे दस जुलाई को मिटाना जरूरी है।होशियार सिंह मुख्यमंत्री से गलत काम करवाना चाहते थे,लगातार अपने निजी कामों के लिए मिलते रहे,लेकिन मुख्यमंत्री ने जब मना कर दिया कि प्रदेश के साथ धोखा नहीं करूंगा तो पूर्व विधायक सरकार गिराने की साजिश रचने में जुट गए।कमलेश ठाकुर ने विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न जगह नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश के भविष्य को संवारने के लिए काम कर रहे हैं,लेकिन पूर्व निर्दलीय विधायक कौन सा राग लगातार अलाप रहे थे देहरा की जनता भलीभांति जानती है।उनके राज भी लोगों से छिपे नहीं हैं।मुख्यमंत्री प्रदेश की युवा पीढ़ी व हितों से खिलवाड़ करने वाले काम कभी नहीं करते।होशियार सिंह ने अगर 14 महीने में निजी हित के बजाय जनहित को सर्वोपरि रखा होता तो देहरा आज कहां का कहां पहुंच गया होता।सड़कों की हाल दयनीय नहीं होती,अधूरे पुल पूरे होते,लोग पानी के लिए नहीं तरसते,लो वोल्टेज की समस्या हल हो चुकी होती।कमलेश ठाकुर ने कहा कि अब देहरा विकास में पीछे नहीं रहेगा।आपकी ध्याण रोज घर में मुख्यमंत्री से पूछेगी कि देहरा के लिए क्या किया।

अब घर में देहरा,देहरा ही गूंजा करेगा।पूर्व निर्दलीय विधायक को अपने साढ़े छह साल के कार्यकाल का हिसाब जनता को देना होगा।साथ ही यह भी बताना पड़ेगा कि किस मजबूरी में 14 महीने में विधायक पद से इस्तीफा देकर दोबारा विधायक बनने का चुनाव लड़ रहे हैं।उनकी नाकामियों का पूरा हिसाब किताब जनता के सामने हैं।क्षेत्र की जनता बदलाव चाहती है और अपनी ध्याण को जिताकर विधानसभा भेजेगी।उन्होंने कहा, लोगों को पूरा विश्वास है कि देहरा की बेटी ही क्षेत्र का विकास करवा सकती है।इसलिए सभी मतदाताओं से उनकी अपील है कि 10 जुलाई को अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें।यह चुनाव साढ़े तीन साल के लिए हो रहा है।जनता के पास कांग्रेस को परखने का मौका है।सरकार के साथ चलने से देहरा की तस्वीर बदल जाएगी। यह चुनाव कमलेश ठाकुर का नहीं देहरा की समस्त जनता का है।जनता ही यह चुनाव लड़ रही है,चूंकि उनके पास जनबल की ताकत है।अपनी ध्याण को वोट के रूप में इतना शगुन दें कि मायके का सिर ससुराल और प्रदेश में गर्व से ऊंचा हो।
