कमल ख़रीदककर चुनाव लड़ रहे पूर्व विधायकों के साथ नहीं भाजपा के ईमानदार कार्यकर्ता :मुख्यमंत्री।

नालागढ़।मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आरोप लगाया कि पूर्व निर्दलीय विधायक केएल ठाकुर के काले कारनामों के कारण नालागढ़ का नाम इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा।यह इतिहास में पहली घटना है कि निर्दलीय विधायक इस्तीफा देकर विधायक का ही चुनाव दोबारा लड़ रहे हैं।आरोप लगाया कि केएल बिके हुए व्यापारी हैं,उन्होंने 14 महीने में सारे काम करवाने के बावजूद कांग्रेस सरकार की पीठ में छुरा घोंपा है।पूर्व विधायक की नीयत में लालच है, इसलिए वह बिक गए।कमल ख़रीदककर चुनाव लड़ रहे पूर्व निर्दलीय विधायकों के साथ भाजपा के ईमानदार कार्यकर्ता नहीं हैं।बिके हुए विधायकों को भाजपा के टिकट देने से सब निराश हैं।

मुख्यमंत्री ने ये बातें नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के किरपालपुर,रामशहर,नंड,स्वारघाट व गुरुकुंड में कांग्रेस उम्मीदवार हरदीप बाबा के समर्थन में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहीं।ठाकुर सुखविंदर सिंह ने कहा कि राज्यसभा के चुनाव के दौरान छह कांग्रेस विधायकों ने भी पार्टी को धोखा देकर भाजपा उम्मीदवार को वोट दिया।वह भाजपा की राजनीतिक मंडी में बिक गए थे।राज्यसभा चुनाव के अगले दिन बजट पास होना था,लेकिन कांग्रेस के छह विधायक विधानसभा से गैरहाजिर रहे।उन्होंने भाजपा को अपना ईमान बेच दिया था।कांग्रेस विधायक व्हिप लागू होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिए गए,उसके बाद उपचुनाव हुआ जिसमें 6 में से 4 पूर्व विधायकों को जनता ने कड़ा सबक सिखाया और कांग्रेस को जीत दिलाई।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने बीते पांच साल जनता को धोखा दिया।जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री रहते सोए रहे और हमीरपुर अधीनस्थ चयन बोर्ड में पेपर बिकते गए।

हमने सरकार बनने पर भ्रष्टाचार पर चोट की,भ्रष्टाचार के चोर दरवाजों को बंद करना शुरू किया।भ्रष्टाचार पर करारी चोट से छह कांग्रेस के और तीन निर्दलीय पूर्व विधायकों को भी इससे दिक्कत हुई। हमारी सरकार को गिराने की कोशिश की गई।जयराम ठाकुर और बिके हुए विधायकों ने पूरा जोर लगा लिया,लेकिन हमने 34 विधायकों के साथ मिलकर ऑपरेशन लोटस फेल कर दिया।मुख्यमंत्री ने कहा कि केएल बिके के इस्तीफा देने से नालागढ़ का भाग्योदय हुआ है।हरदीप बाबा को जिताकर विधानसभा भेजिये इस विधानसभा क्षेत्र की सूरत बदल दी जाएगी।बाबा का बताया हर जायज काम होगा,10 जुलाई को अपनी ताकत को बचाने के लिए मतदान करें।यह उप चुनाव भाजपा ने जनता पर थोपा,क्योंकि आपने निर्दलीय विधायक को 5 साल के लिए चुनकर भेजा था।उसने 14 महीने में ही इस्तीफ़ा क्यों दिया,क्योंकि ईमान बेचने के बाद उस पर इस्तीफा देने के लिए भाजपा का दबाव था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं तुष्टिकरण की नहीं,जनता की सेवा की राजनीति करता हूं।भाजपा कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि यह चुनाव कांग्रेस व भाजपा के बीच नहीं,बल्कि बिके हुए विधायक व कांग्रेस के बीच है इसलिए कांग्रेस उम्मीदवार का समर्थन करें।केएल ठाकुर तो अपने क्रशर की एनओसी के लिए आज भी लगे हैं,उन्हें जनहित से कोई लेनादेना नहीं है। ज्यादा पैसों वालों की जल्दी बुद्धि भ्रष्ट होती है,केएल इसके उदाहरण हैं।

कांग्रेस उम्मीदवार हरदीप बाबा ने कहा कि जब नालागढ़ की बात होती है तब सिर शर्म से झुक जाता है, क्योंकि यहां का विधायक भाजपा के हाथों बिका हुआ है। हमें इस दाग को धोकर यहां से कांग्रेस विधायक बनाना है।साढ़े तीन साल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है,हमें नालागढ़ के विकास के लिए वोट देना होगा।काफी समय से यह होता आ रहा है कि सरकार कांग्रेस की है तो विधायक विपक्ष का या आजाद होता है,इस बार सुनहरी मौका है,जनता कांग्रेस का विधायक चुनकर भेजे,नालागढ़ की तकदीर व तस्वीर बदल जाएगी।यह समय संभालने की जरूरत है,भाजपा धनबल का खेल खेलेगी,उससे पार पाते हुए जीत हासिल करनी है।लोकतंत्र को बचाने के लिए जनबल की जीत जरूरी है।पूर्व निर्दलीय विधायक केएल ठाकुर ने नालागढ़ का नाश कर दिया है।मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं कि घर-घर जाकर लोगों के काम करूंगा।इसलिए इस चुनाव में मेरा समर्थन करें।नालागढ़ को बिकाऊ नहीं,टिकाऊ विधायक की जरूरत है।जनसभाओं के दौरान अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा।मुख्यमंत्री ने पटका पहनाकर भाजपा कार्यकर्ताओं को कांग्रेस पार्टी में शामिल कराया।मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस में शामिल हुए सभी भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को पूरा मान-सम्मान मिलेगा।इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल,उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान,सीपीएस मोहन लाल ब्राक्टा,संजय अवस्थी,सुंदर ठाकुर,रामकुमार चौधरी,विधायक विनोद सुल्तानपुरी,वन निगम के चेयरमैन कैबिनेट रैंक केहर सिंह खाची,मुख्यमंत्री के आईटी सलाहकार कैबिनेट रैंक गोकुल बुटेल,चेयरमैन जोगिन्द्रा सहकारी बैंक मुकेश शर्मा, चेयरमैन प्रकाश करड,पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर,पूर्व स्पीकर गंगू राम मुसाफिर,जिला प्रधान शिव कुमार,ब्लॉक अध्यक्ष हुसन ठाकुर,मदन चौधरी,पंचायत प्रधान सरोज देवी सहित अनेक पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
