हमारे दरवाजे 24 घंटे खुले, काम कराने के लिए सीधे आएं।

देहरा:कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश ठाकुर ने मंगलवार को ताबड़तोड़ दस नुक्कड़ सभाएं कर प्रचार को धार दी।उन्होंने लोगों के साथ पहाड़ी में सीधी बातचीत की।कमलेश ठाकुर ने कहा कि देहरा का समग्र विकास होगा।किसी भी क्षेत्र में विधानसभा पिछड़ी नहीं रहेगी।नादौन में अगर विकास कार्यों पर 100 रुपये खर्च होंगे तो देहरा में 101 रुपये लगवाऊंगी। हमारे दरवाजे जनता के लिए 24 घण्टे खुले हैं,जनता काम कराने के लिए सीधे हमारे पास आए,किसी को साथ लाने की जरूरत नहीं है।आम जनता के काम में कोई देरी नहीं होगी।

आपके जमाई प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं और ध्याण आपके आशीर्वाद से विधायक बनेगी।देहरा के लोगों को अब कामों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।देहरा के पूर्व विधायक ने क्षेत्र के लोगों को ठगा है।जनता को पूर्व विधायक होशियार सिंह से पूछना चाहिए कि वह 14 महीने में ही विधायकी छोड़कर क्यों भाग गए।मुख्यमंत्री देहरा में सारे काम कर रहे थे फिर विधायक को भाजपा के साथ हिमाचल से बाहर भागने की क्यों जरूरत पड़ी।वह एक महीना तक चंडीगढ़,हरियाणा,उत्तराखंड व दिल्ली में क्यों घूमते रहे और देहरा की जनता के पास नहीं आए।उन्हें एक महीने तक जनता की याद नहीं आई।उन्होंने विकास के मामले में देहरा के साथ भेदभाव किया है।उन्होंने विकास कार्य करवाने में रूचि तक नहीं दिखाई।देहरा में 15 महीने में मुख्यमंत्री ने ही कार्य किया, विधायक ने विकास को ठप करके रख दिया।

कमलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री विकास को लेकर प्रतिबद्ध हैं,यहां की ध्याण होने के नाते विकास कराना मेरी प्राथमिकता है।मैं पीछे नहीं हटूंगी और न किसी को निराश करूंगी।देहरा की जनता विकास को लेकर इस बात से ही अंदाजा लगा ले कि बनखंडी में मुख्यमंत्री 680 करोड़ रुपए की लागत से जूलॉजिकल पार्क बना रहे हैं।एसपी जिला देहरा को बना दिया और पीडब्ल्यूडी का एसई कार्यालय दिया।मुख्यमंत्री काम करने में विश्वास रखते हैं,भाजपा की तरह झूठ की राजनीति नहीं करते।मैं देहरा की जनता को विश्वास दिलाना चाहती हूं कि 15 महीने में देहरा ने जो अपना गौरव खोया है उसे वापस लौटाऊंगी।देहरा के नाम पर पर पूर्व विधायक ने जो धब्बा लगाया है,उसे जनता के सहयोग से पूरी तरह मिटाया जाएगा।देहरा का नाम अब चमकने वाला है,क्योंकि देहरा की ध्याण और मुख्यमंत्री की पत्नी के हाथ में कमान आने वाली है।सारे काम बेरोकटोक होंगे,जनता के पास विधायक व मुख्यमंत्री का स्टाफ सीधा काम करने के लिए आएगा।मुख्यमंत्री भी देहरा में अपना कार्यालय खोलेंगे ताकि काम कराने में कोई दिक्कत नहीं हो,10 जुलाई को कांग्रेस के निशान वाला बटन दबाकर मेरा समर्थन करें ताकि देहरा में विकास की गाथा मुख्यमंत्री के साथ मिलकर लिखी जा सके।
