
उपचुनाव में धर्मशाला से मिली जीत के बाद धर्मशाला से भाजपा विधायक सुधीर शर्मा को रविवार दिल्ली में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह में शामिल होने का न्यौता मिला है जिसके चलते विधायक सुधीर शर्मा शनिवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए।दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम में दुनिया भर से 7000 लोगों को न्यौता भेजा गया है।सुधीर शर्मा का कहना है कि नरेंद्र मोदी रविवार को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।उन्होंने कहा कि धर्मशाला और हिमाचल प्रदेश के लिए वह प्रधानमंत्री के समक्ष समय-समय पर मांगें उठाएंगे।हिमाचल को देश-दुनिया में मॉडल बनाना उनका लक्ष्य है।वहीं सुधीर ने कहा कि शपथ समारोह के बाद 2-3 दिन के लिए दिल्ली में रुक सकते हैं।इस दौरान वह शीर्ष भाजपा नेताओं से मुलाकात करेंगे।वह शीर्ष नेताओं से हिमाचल के सियासी हाल पर बातचीत करने के अलावा नई सरकार से धर्मशाला व हिमाचल के लिए खास योजनाओं पर भी चर्चा करेंगे।
