
देश ने अभी तक जो विकास देखा है,वह मात्र ट्रेलर था,असली फिल्म अभी बाकी है।भारत निश्चित ही विश्व गुरु बनेगा और यह केवल मुख्य धारा से पीछे रह गए लोगों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ कर संभव है।मैं कांग्रेस वालों को कहूँगा कि 60 साल में जितनी सडक़ें और हाई-वे इस देश में नहीं बने,उतने हमने दस साल में बना दिए।यह बात केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को करसोग में आयोजित चुनावी जनसभा के दौरान कही।उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के लिए समर्थन मांगते हुए कहा आप कंगना को संसद भेजें।मंडी लोकसभा क्षेत्र के विकास की गारंटी मैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देते हैं।इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सडक़ें अच्छी होंगी,तभी हम विकास के मापदंडों पर खरा उतर पाएंगे।अच्छी सडक़ें,स्वास्थ्य,शिक्षा,रोजगार,स्वच्छ जल आदि विकास के कुछ विशेष पहलू हैं,जिन पर की हमारी सरकार दस साल से कार्य कर रही है।आज हमारी सरकार ने देश को कश्मीर से कन्याकुमारी तक विश्वस्तरीय सडक़ों से जोड़ दिया है।उन्होंने कहा कि हिमाचल में भी बड़े स्तर पर हाइवे,रोपवे व केवल कार जैसे बड़े प्रोजेक्ट बनाए जा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार हिमाचल के लोगों को समृद्ध एवं संपन्न बनाना चाहती है।हम लोगों को अच्छी आय के साधन प्रदान करना चाहते हैं और यह सब केवल आपकी वोट की ताकत से ही संभव हैं।गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना भाजपा की देन है और देश के 6.50 लाख में से 4.50 लाख गांवों को इस योजना से जोड़ा गया था।हिमाचल में भी 45 हजार किलोमीटर में से 20 हजार किलोमीटर लंबी सडक़ें इसी योजना के अंतर्गत बनी हैं।
