
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आरोप लगाया है कि वोट बैंक की राजनीति के लिए विपक्षी गठबंधन किसी भी हद तक जा सकता है।यही कारण है कि कांग्रेस घोषणापत्र में तुष्टीकरण के साथ विशेष वर्ग को लाभ पहुंचाने का उल्लेख किया गया है।पुष्कर सिंह धामी यहां पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन में राहुल गांधी और अखिलेश यादव जैसे नेताओं के प्रयास सत्ता प्राप्ति तक सीमित हैं।उन्होंने आरोप लगाया कि कर्नाटक में अन्य पिछड़ा वर्ग में मुस्लिम जातियों को शामिल करके आरक्षण देने का प्रयास किया है।यह संविधान की भावना के खिलाफ है,जिसमें धर्म के आधार पर आरक्षण की मनाही है।उन्होंने कहा कि भाजपा इस चुनाव में केंद्र सरकार के दस वर्ष के रिपोर्ट कार्ड को लेकर जनता के बीच गई है,जिसके सकारात्मक संकेत देखने को मिले हैं।पिछले दस वर्ष में देश में एक्सप्रैस-वे,वंदे भारत जैसी स्वदेशी ट्रेन,नए विश्वविद्यालय,आईआईटी,आईआईएम,एम्स और हवाई अड्डों का निर्माण हुआ है।
