
बहुजन समाज पार्टी,मण्डी लोकसभा क्षेत्र,से लोकप्रिय, ईमानदार,स्वच्छ और सरल छवि के 65 वर्षीय प्रत्याशी किसान परिवार से सम्बन्धित पूर्व डिप्टी डायरेक्टर,कृषि विभाग,हिमाचल प्रदेश डॉ प्रकाश चंद भारद्वाज ने कार्यकर्ताओं के के साथ नामांकन पत्र डीसी कार्यालय मंडी में दाखिल किया,उन्होंने नामांकन के बाद कहा की बीजेपी और कांग्रेस से मण्डी लोकसभा क्षेत्र की जनता ऊब चुकी है मंडी की जनता किसान के बेटे डॉक्टर प्रकाश चंद भारद्वाज को सांसद चुनने की लिए बसपा के हाथी चुनाव निशान पर वोट करने को तैयार बैठी है।

बीजेपी,कांग्रेस के प्रत्याशी गरीबी,मंहगाई,बेरोजगारी,प्रदेश पर कर्जे,बिजली प्रोजेक्ट में हिमाचल प्रदेश की जनता का हक अधिकार,चंडीगढ़ में हिमाचल प्रदेश के हिसेदारी,अनुसूचित जाति उपयोजना में करोड़ों के घोटाले,अनुसूचित जाति जनजाति व पिछड़े वर्ग के बैकलॉग,महिलाओं पर अत्याचार,बागवानों के सेब और फलों पर एमएसपी निर्धारण,किसानो की फसलों का उचित मूल्य निर्धारण,भूमिहीनों को जमीन का मालिकाना हक जैसे मुद्दों से दूर भाग रहे है , दावा किया कि बसपा सरकार बनने पर संविधान को पूर्ण रूप लागू करके आम जनता को न्याय दिलाया जाएगा, इस अवसर पर प्रोफेसर प्रेम कुमार हवाल, प्रदेश महासचिव व प्रभारी बसपा मण्डी लोकसभा क्षेत्र ने आम जनता और बसपा कार्यकर्ताओं का नामांकन कार्यक्रम में पहुंचने पर आभार व्यक्त किया,उन्होंने कहा की डॉ प्रकाश चंद भारद्वाज से मंडी लोकसभा क्षेत्र की जनता उम्मीद लगाकर बैठी है,डॉ भारद्वाज मंडी से सांसद बनकर लोकसभा क्षेत्र के विकास को नई ऊंचाई पर ले जायेंगे।

इस मौके पर नारायण आजाद बसपा प्रदेश अध्यक्ष,प्रोफेसर प्रेम कुमार हवाल,प्रदेश महासचिव व प्रभारी बसपा मण्डी लोकसभा क्षेत्र,डॉक्टर धर्म सिंह भाटिया,विक्रम सिंह,प्रदेश महासचिव,एडवोकेट नरेन्द्र कुमार,प्रदेश सचिव,एडवोकेट अजय रांटा,प्रदेश सचिव,अनिल कपूर नेगी,प्रदेश सदस्य, रमेश कुमार और सदानंद साठे प्रभारी जिला मंडी,प्यारे लाल, प्रभारी शिमला लोकसभा क्षेत्र,अनूप राम,बसपा जिलाध्यक्ष कुल्लू,बलवंत सिंह,पूर्व जिला अध्यक्ष बसपा मंडी,सरदार तारा चंद,उपाध्यक्ष जिला मण्डी,मोहमद अली,उपाध्यक्ष जिला मण्डी,हरनाम सिंह,पूर्व महासचिव जिला मण्डी,ज्ञान चंद,महासचिव,जिला मण्डी,हिमाचल प्रदेश,एडवोकेट रविन्द्र चंद,महासचिव जिला कुल्लू,गोपाल सिंह,प्रभारी सराज विधानसभा क्षेत्र,बंशी लाल,प्रभारी रामपुर विधानसभा क्षेत्र, सेस राम धामी,अध्यक्ष,कुल्लू विधानसभा क्षेत्र,मोती राम, अध्यक्ष मनाली विधानसभा क्षेत्र, हेम सिंह,अध्यक्ष बल्ह विधानसभा क्षेत्र,दया रानी,उपाध्यक्ष बंजार विधानसभा क्षेत्र, सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भारी जोश के साथ नामांकन कार्यक्रम में शामिल रहे।
