
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है।परीक्षा परिणाम 74.61 फीसदी रहा है।वंही क्रीसैंट स्कूल टुटू, शिमला के छात्रों ने परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है,जिसका श्रेय स्कूल प्रबंधन और समस्त स्टाफ को जाता है,परीक्षा में सभी बच्चों ने कडी मेहनत के दम पर अच्छे अंक हासिल किए हैं,





आयना चौहान ने 700 में से 685 (97.86%)अंक लेकर स्कूल में पहला स्थान हासिल किया।दूसरे स्थान पर अर्निका शर्मा और प्राची शर्मा दोनों ने 700 में से 682(97.43%) और
तीसरे स्थान पर शयन वर्मा ने 677(96.71%) अंक हासिल किए।मन्नत शर्मा ने 665(95%) अंक और पलक शर्मा ने 659(94.14%),पूजा ने 655,कनिका और हर्षिता ने 648, आकृति ने 646,ईशिका ने 700 में से 639 अंक हासिल किए।इसके अलावा सभी बच्चों का परीक्षा परिणाम भी प्रशंसनीय रहा।

स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ• सुभाष चंद ने सभी छात्र-छात्राओं,शिक्षकों व अभिभावकों को परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी,साथ ही बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की।
