
राजधानी शिमला के दौरे पर पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार शाम मालरोड और रिज मैदान की सैर की।

ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत करने से पहले उन्होंने परिवार के साथ पैदल मालरोड की सैर की।

यहां उन्होंने कई बच्चों को चॉकलेट बांटी।इस दौरान मालरोड से गुजर रहे लोगों और कारोबारियों ने भी राष्ट्रपति का अभिवादन किया,इसके बाद राष्ट्रपति रोटरी टाउनहॉल पर लगी स्वयं सहायता समूहों के हाथों से बनाए उत्पादों की प्रदर्शनी में भी पहुंचीं।यहां राष्ट्रपति ने पहाड़ी लाल चावल,पहाड़ी घी,पहाड़ी राजमा,शहद और पाइन से बने कई उत्पाद खरीदे।उत्पादों की खासियत को लेकर भी स्टॉल पर खड़ी महिलाओं से बात की।

राष्ट्रपति ने टाउनहॉल भवन और गेयटी थिएटर को भी देखा,इसके बाद राष्ट्रपति गेयटी थिएटर में हो रहे कार्यक्रम में पहुंची।

कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति का काफिला राजभवन के लिए रवाना हुआ,यहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन किया गया था,राजभवन पहुंचने पर राष्ट्रपति का राज्यपाल एवं लेडी गवर्नर ने स्वागत किया।

