इंडी गठबंधन नहीं चाहता कि देश में स्थिर सरकार बने और मजबूत प्रधानमंत्री बने।यह बात शुक्रवार को सोलन में आयोजित पत्रकारवार्ता में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा.राजीव बिन्दल ने कही।प्रदेश अध्यक्ष डा.राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य है कि अनेक पार्टियों के कुछ-कुछ सांसदों को एकत्र करके अस्थिर सरकार बनाना,कमजोर प्रधानमंत्री बनाना,फिर छह महीने उसे हटाना और दूसरा बनाना।कांग्रेस पार्टी ने यही कार्य पहले भी किया है,जिस कारण देश को अस्थिरता के दौर से गुजरना पड़ा।उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने एचडी देवगौड़ा को बाहर से समर्थन देकर प्रधानमंत्री बनाया और चार महीने बाद उनकी टांग खींच ली। फिर इंद्र कुमार गुजराल को समर्थन देकर प्रधानमंत्री बनाया और फिर उनकी टांग खींच ली।यही क्रम स्व.चरण सिंह के साथ किया,चंद्रशेखर के साथ किया और परिणाम हुआ कि देश आर्थिक,सामाजिक,सुरक्षा के लिहाज से कमजोर हुआ। डा.बिंदल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र का छुपा हुआ एजेंडा बाहर निकल गया है और नेहरू-गांधी परिवार के गुरू सैम पित्रोदा ने पिक्चर की सारी स्क्रिप्ट दुनिया के सामने प्रस्तुत कर दी कि भारत में यदि कांग्रेस की सरकार सत्ता में आएगी तो अमरीका की तर्ज पर भारतवासियों की संपत्ति,जमीन,जायदाद पर वैल्थ टैक्स लगेगा और मृत्यु के बाद बच्चों को संपत्ति के स्थानांतरण पर भारी मात्रा में टैक्स देना पड़ेगा।न्यायालय में कांग्रेस की ओर से श्रीराम को काल्पनिक बताया गया,रामसेतु को काल्पनिक बताया गया,राम जन्म स्थान पर राम मंदिर निर्माण का विरोध किया गया।न्यायालय में श्रीराम मंदिर का विरोध करने वाले अभिषेक मनु सिंघवी को श्रीराम ने ही राज्यसभा चुनाव में पटकनी दे दी और हर्ष महाजन राज्यसभा सांसद बन गए। उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस सरकार आई है,तब से केवल हिमाचल की प्रगति नीचे की ओर जाती दिखाई दे रही है।किसी भी नई योजना का निर्माण नहीं किया गया।एक भी ऐसी योजना नहीं बनी,जिससे जनकल्याण हो सके,आरोप लगाया कि यह सरकार केवल जन विरोधी सरकार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *