
Congress सरकार सत्ता में आने के बाद अपने सभी वादों को निभाया है।चाहे वह ओपीएस हो या फिर महिलाओं को 1500 रुपए देने की बात।दूसरी तरफ भाजपा की सरकार सिर्फ मोदी के नाम पर वोट चाहती है।यह कहना है प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का।उन्होंने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार को गिराने की मंशा कभी पूरी नहीं होगी और कांग्रेस सरकार हर हाल में पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी।डिप्टी सीएम सिरमौर के श्रीरेणुकाजी के दौरे पर शिमला संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार विनोद सुल्तानपुरी के साथ पहुंचे थे।उपमुख्यमंत्री ने यहां पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने प्रदेश में विधायकों की खरीद-फरोख्त कर कांग्रेस सरारकर गिरानी चाही, लेकिन ऐसा न हो सका।इस दौरान उन्होंने शिमला संसदीय क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी के पक्ष में वोट डालने की लोगों से अपील की।उधर,शिमला संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी ने श्रीरेणुकाजी की जनता से उनका जमाई होने के नाते और पूर्व में रहे छह बार के शिमला संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी केडी सुल्तानपुरी द्वारा किए गए उनके कार्यकाल में कार्यों को देखते हुए अपनी दावेदारी से लोगों को आश्वस्त किया।वहीं,स्थानीय विधायक विनय कुमार ने विनोद सुल्तानपुरी को यहां की जनता की तरफ से आश्वस्त किया कि श्रीरेणुकाजी की जनता उन्हें भारी संख्या में अपना वोट देकर विजयी बनाने की भरपूर कोशिश करेगी।
