
Himachal Pardesh में अब सेब यूनिवर्सल कार्टन में बिकेगा।इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना के अनुसार सभी ग्रेड का सेब 20 किलो की पैकिंग के तहत बिकेगा।इस तरह सेब के स्टैंडर्ड पैकिंग में बिकने से बागवानों को उचित दाम मिल सकेंगे।यह जानकारी बागवानी,राजस्व एवं जनजातीय मामलों के मंत्री जगत सिंह नेगी ने पत्रकार वार्ता करते हुए दी।उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से इस निर्णय की सूचना विधानसभा सत्र के दौरान दे दी गई थी।यूनिवर्सल कार्टन के आने से अन्य तरह की पैकिंग मान्य नहीं होगी।उन्होंने कहा कि पहले सेब की पैकिंग अलग-अलग होने से बागवानों को नुक्सान होता था।पिछली बार इसको इसलिए लागू नहीं किया जा सका,क्योंकि बागवानों के पास पुराना टैलिस्कोपिक कार्टन पड़ा हुआ था। नए कार्टन को बनाने के लिए कई प्राइवेट फर्म लगी हैं,जिससे बंपर पैदावार होने पर भी किसी तरह की कमी नहीं आएगी।यदि किसी कारणवश कार्टन की कमी आती है तो सरकार उस स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश का सेब बाहर की मंडियों में इसी पैकिंग के तहत बिकेगा।यूनिवर्सल कार्टन को लेकर कृषि एवं बागवानी विभाग के स्तर पर निरंतर बैठकों का दौर चला रहा,जिसके बाद सचिव कृषि की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है।
