
Congress पूरी ताकत से लोकसभा चुनाव में उतरने वाली है।इसके लिए प्रदेश को लोकसभा सीटों के हिसाब से चार भागों में बांटा गया है।इन सभी भागों में वार रूम स्थापित करने की तैयारी चल रही है,ताकि स्थानीय स्तर पर उठने वाले मुद्दों की ज्यादा से ज्यादा जानकारियों को जुटाया जा सके।प्रदेश में खुलने वाले चारों वार रूम में फैसलों की जानकारी प्रदेश स्तरीय वार रूम तक आएगी और यहां से पदाधिकारी आगामी रणनीति बनाएंगे।मंडी संसदीय क्षेत्र के ऑब्जर्वर संजय दत्त ने कांग्रेस के वार रूम को चार भागों में बांटने के निर्देश दिए हैं।इनमें सभी संसदीय क्षेत्र में एक वार रूम होगा और यहीं से संसदीय क्षेत्र की प्लानिंग भी तैयार होगी।इन वार रूम में संसदीय क्षेत्र के नेता बकायदा हाजिरी भरेंगे।प्रचार की रणनीति और मीडिया से समन्वय बनाने की तमाम तैयारियां वार रूम से ही होंगी।संजय दत्त ने प्रदेश वार रूम की टीम को चारों संसदीय क्षेत्र के वार रूम से समन्वय स्थापित करने के निर्देश भी दिए हैं।वार रूम के उपाध्यक्ष हिमराल ने कहा कि प्रत्येक लोकसभा केंद्र पर जोनल वार रूम स्थापित किए जाएंगे।कांगड़ा के लिए धर्मशाला में मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए मंडी में इसके लिए कार्य को अंतिम रूप दे दिया गया है।संजय दत्त ने क्षेत्र में पार्टी के अग्रणी संगठनों की महत्त्वपूर्ण भूमिका पर भी प्रकाश डाला और वार रूम को क्षेत्र स्तर पर इन टीमों के साथ निकट संपर्क में रहने के निर्देश दिए।लोकसभा चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस पार्टी ने जमीनी स्तर पर काम शुरू कर दिया है।
