
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में शुक्रवार शाम को आए तेज तूफान के चलते घर के आंगन में खेल रही तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गई।यह दर्दनाक हादसा चिंतपूर्णी के निकटवर्ती गांव मोईन में सामने आया है।जानकारी के अनुसार तीन वर्षीय बच्ची आयशाना कुछ दिन पहले नानी के घर किसी आयोजन के लिए पहुंची थी।शुक्रवार को वह घर के आंगन में खेल रही थी।इसी दौरान आए तेज तूफान के चलते घर का छज्जा गिर गया और दीवार से निकली ईंट बच्ची के सिर पर लग गई,जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।बच्ची की मौत से गांव में मातम का माहौल है।
