
Shimla शहर के एक निजी होटल में नशा करते हुए पकड़े गए पंजाब के पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह के बेटे प्रकाश सिंह लंगाह और उसके चार साथियों को शुक्रवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया।इस दौरान पुलिस की ओर से कोर्ट में फिर से रिमांड पर भेजने की मांग की गई।कोर्ट ने आगामी पांच दिन तक सभी आरोपियों को रिमांड पर भेजा है।अब सभी आरोपी 17 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर रहेंगे।बीते दिनों पुलिस की स्पैशल इन्वैस्टीगेशन यूनिट (एसआईटी) ने गुप्त सूचना के आधार पर इनकी धरपकड़ को जाल बिछाया था। मंगलवार देर रात शिमला के पुराना बस अड्डा के साथ स्थित एक प्राइवेट होटल में दबिश देकर इन्हें गिरफ्तार किया गया था।
