
Himachal Pardesh में ईद उल फितर का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जहां भाईचारे का संदेश दिया,वहीं देश के लिए अमन-शांति की दुआ मांगी।वीरवार सुबह प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय के लोगों एकत्रित हुए और नमाज अता की।इसके बाद सभी ने एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और देश और प्रदेश के अमन चैन की दुआ मांगी।शिमला के जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद इस्लाम का कहना है कि पूरे महीने में रोजे रखने के बाद ईद मनाई जाती है।ईद के मौके पर नमाज अता की गई। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय ने अपने पूरे देश के लिए आपसी भाईचारे व अमन की दुआ मांगी।नमाज के बाद लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की बधाई दी और घर पर जाकर मिठाइयां बांटी।उन्होंने बताया कि देश में अमन-शांति बनी रहे,इसकी अल्लाह से दुआ की गई।लोग सभी द्वेष भुलाकर भाईचारे का संदेश अपनाते हुए एक-दूसरे के साथ मिलकर रहें।
