
विधायक होशयार सिंह,केएल ठाकुर और आशीष शर्मा दस अप्रैल को विधानसभा की ओर से जारी नोटिस का जवाब देंगे।इन तीनों विधायकों को विधानसभा सचिव के हवाले से जारी कारण बताओ नोटिस में दस अप्रैल को दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर विधानसभा कमेटी रूम में उपस्थित रहने को कहा गया है,लेकिन इससे एक दिन पहले 9 अप्रैल को इन विधायकों को विधानसभा में उपस्थित रहने को लेकर लिखित रूप में सूचना देनी होगी।ऐसे में तीनों निर्दलीय विधायक 9 अप्रैल को विधानसभा सचिव को अपने मौजूद रहने को लेकर लिखित सूचना दे सकते हैं।वहीं निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि तीनों निर्दलीय विधायक दस अप्रैल को विधानसभा की ओर से जारी नोटिस का जवाब देंगे।इसके लिए वे शिमला आएंगे।उधर,निर्दलीय विधायकों को लेकर सभी की नजरें अब विधानसभा अध्यक्ष के निर्णय पर रहेंगी।यदि विधानसभा अध्यक्ष उनके जवाब से संतुष्ट होकर उनके त्याग पत्र को मंजूर कर लेते हैं तो फिर तीन विधानसभा क्षेत्रों में भी छः विधानसभा क्षेत्रों के साथ उपचुनाव होंगे।ऐसा नहीं होने पर निर्दलीय विधायकों के हलकों में उपचुनाव नहीं हो पाएंगे।
