
Himachal Pardesh में तीन और चार अप्रैल को मध्य और उच्च पर्वतीय आठ जिलों लाहौल-स्पीति,किन्नौर,शिमला,सोलन,सिरमौर,मंडी,कुल्लू और चंबा में बारिश और बर्फबारी का यलो अलर्ट जारी हुआ है।मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर,हमीरपुर और कांगड़ा में चार अप्रैल तक मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है।पांच और छह अप्रैल को पूरे प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना है।पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश के मौसम में बदलाव आने के आसार जताए गए हैं।सात अप्रैल से पूरे प्रदेश में धूप खिली रहने का पूर्वानुमान है।मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने दो अप्रैल की रात और पांच अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आने की संभावना जताई है।इस दौरान तापमान में भी कमी दर्ज होने के आसार जताए गए हैं।
