भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत पर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सियासी हमला बोला है।प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में आई सदी की सबसे बड़ी आपदा के चलते मंडी और कुल्लू जिला में सबसे अधिक तबाही हुई लेकिन उस दौरान कंगना को हिमाचल की याद क्यों नहीं आई।उन्होंने कहा कि कंगना का मंडी के साथ-साथ मनाली में भी घर है।दोनों जगह भारी नुक्सान हुआ लेकिन वह किसी भी प्रभावित परिवार से मिलने नहीं पहुंचीं।अब चुनावी मैदान में उतरने के बाद कंगना कह रही हैं कि वह हिमाचल व मंडी की बेटी हैं तो उन्हें आने वाले समय में ये भी जवाब जनता को देना होगा कि आपदा के समय ये बेटी कहां थी?विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उनकी किसी से कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है और चुनाव में लक्ष्मण रेखा को कभी नहीं लांघेंगे।यदि कोई कंगना रणौत के खिलाफ भी गलत टिप्पणी करेगा तो वह सबसे पहले उसका विरोध करेंगे,वहीं उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि वे क्षेत्रवाद की रानजीति में विश्वास नहीं रखते,उनके लिए पूरा हिमाचल एक समान है।विक्रमादित्य सिंह ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार जांच एजैंसियों का दुरुपयोग कर रही है। पहले केंद्रीय एजैंसियों की दबिश होती है और उसके कुछ दिन बाद भाजपा के खातों में करोड़ों रुपए जमा हो जाते हैं। उन्होंने इलैक्टोरल बॉन्ड पर आए सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत किया है।उन्होंने कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज करने की निंदा की।विक्रमादित्य ने कहा कि हिमाचल की सुक्खू सरकार अपने पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी।उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर जब नए-नए मुख्यमंत्री बने थे तो कहते थे कि वे 25 साल तक सीएम रहेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं।इसी कड़ी में अब वह प्रदेश में भाजपा के सत्तारूढ़ होने को लेकर मुंगेरी लाल के जो हसीन सपने देख रहे हैं, वे भी पूरे होने वाले नहीं हैं।जब लोस चुनाव और विस उपचुनाव के परिणाम आएंगे तो भाजपा चारों खाने चित्त होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *