Himachal Pardesh कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत के मंडी संसदीय सीट से चुनाव लड़ने से भाजपा नेता भी हैरान हैं।सभी को लग रहा था कि नेता विपक्ष जयराम ठाकुर,पूर्व सांसद महेश्वर सिंह या किसी और नेता को मंडी से चुनाव लड़ाया जाएगा। भाजपा के इस फैसले को उनकी ही पार्टी के कई नेता पचा नहीं पा रहे हैं।कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मंडी संसदीय सीट में बहुत विकास कार्य किए हैं।कांग्रेस निश्चित तौर पर मंडी सहित अन्य लोकसभा क्षेत्रों और विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज करेगी।अपने निजी आवास हॉलीलॉज में प्रेस वार्ता में प्रतिभा सिंह ने फिर दोहराया कि मंडी से प्रत्याशी तय करने का फैसला हाईकमान के पाले में है।पार्टी नेतृत्व जो भी फैसला लेगा, मंजूर होगा।मुख्यमंत्री ने प्रदेश के हर क्षेत्र का दौरा करने और लोगों की समस्याओं को दूर करने का उन्हें आश्वासन दिया है।मुख्यमंत्री ने वादा किया है कि मिलजुल कर चुनाव लड़ा जाएगा।प्रतिभा सिंह ने कहा कि 4 और 5 अप्रैल को नई दिल्ली में हाईकमान के साथ होने वाली बैठक में चुनाव को लेकर आगामी रणनीति बनाई जाएगी।इस दौरान पार्टी प्रत्याशी भी तय होने की संभावना है।कांग्रेस सशक्त उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारेगी।विधायकों को चुनाव में उतारना वर्तमान परिस्थिति के अनुसार मुमकिन नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *