
राज्यसभा चुनाव में क्राॅस वोटिंग और भाजपा में शामिल होने के बाद अपने हलके सुजानपुर लौटे कांग्रेस के बागी नेता राजेंद्र राणा काे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए।सुजानपुर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा की अगुवाई में अणु चौक पर पूर्व विधायक राजेंद्र राणा के विधानसभा क्षेत्र में पहुंचने पर काले झंडे दिखाकर विरोध जताया तथा कांग्रेस पार्टी को धोखा देने के विरोध में नारेबाजी की।इस मौके पर राजेन्द्र वर्मा ने कहा कि पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने जिला हमीरपुर से बने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को अपदस्थ करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी इसके लिए जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।
