
Police थाना गोहर के अंतर्गत स्कूल के एक अध्यापक के खिलाफ पोक्सो अधिनियम के तहत छात्रा से छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज हुआ है।शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले में आरोपी अध्यापक की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।मामला सराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोहर उपमंडल से संबंधित बताया जा रहा है।आरोप हैं कि स्कूल से छुट्टी होने के बाद जैसे ही बच्चे अपने घर जा रहे थे तो उक्त अध्यापक कार लेकर छात्रा के पास पहुंचा और उसे यह कहकर गाड़ी में बैठा लिया कि वह उसे आगे तक छोड़ देगा।जैसे ही वह कार लेकर स्कूल से थोड़ी दूर एकांत स्थान पर पहुंचा तो उसने छात्रा के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी।जब छात्रा ने शोर मचाने और चिल्लाने की बात कही तो अध्यापक ने उसे अपनी कार से नीचे उतार दिया और मौके से गाड़ी निकाल कर चला गया।इसके बाद डरी-सहमी बच्ची घर पहुंची और अपनी मां को सारी आपबीती सुनाई।इसके बाद पीड़िता ने पिता के साथ पुलिस थाना गोहर पहुंच कर आरोपी अध्यापक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
