Himachal के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में से पहली बार सिविल अस्पताल सुंदरनगर के गायनी विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए एक मैटरनिटी हैल्थ बुक तैयार की गई है।इस बुक को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर गर्भवती महिलाओं को समर्पित किया गया है।यह बुक निशुल्क में गर्भवती महिलाओं को दी जाएगी।प्रदेश में यह अपनी तरह का पहला ऐसा प्रयास है,जिससे गर्भवती महिलाओं का सारा रिकार्ड लंबे समय तक संभाल कर रखना संभव होगा।इस समय वर्तमान में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है और गर्भवती महिलाओं को स्वयं एक कापी खरीद कर उस पर अपना स्वास्थ्य संबंधी रिकार्ड चिकित्सक से दर्ज करवाना पड़ता है।सिविल अस्पताल सुंदरनगर के गायनी विभाग के एमडी और स्त्री रोग विशेषज्ञ डा.आलोक शर्मा ने बताया कि प्रदेश में अपने आप में यह पहली मैटरनिटी हैल्थ बुक सिविल अस्पताल सुंदरनगर में लांच करने जा रहे है,जिसमें महिला के गर्भ धारण से लेकर उसकी जांच और प्रसूति के बाद जच्चा-बच्चा की पूरी जानकारी सहित चिकित्सक की जांच का रिकार्ड दर्ज होगा।उपचार व जांच के दौरान उन्होंने पाया कि गर्भवती महिलाओं को अपने टेस्ट,पर्चियां और अन्य रिकार्ड के लिए अलग से एक छोटी कापी और अलग से पर्चियां इकट्ठा करने में बड़ी परेशनियां झेलनी पड़ती हैं।साथ ही उतनी ही परेशानी चिकित्सक को उस महिला के जांच व उपचार के दौरान उन्हें ढूंढने में लगती है।इसका समाधान निकालने के लिए उन्होंने इस मैटरनिटी हैल्थ रिकार्ड बुक को खुद डिज़ाइन करते हुए इसमें आवश्यक कॉलम और अन्य जानकारी को भरा और इसे तैयार किया। इसके बाद इसे निशुल्क महिलाओं को समर्पित करने हेतु प्रयास किया,तो उन्हें वर्तमान में दो समाजसेवी लोगों शगुन मेडिकल स्टोर और गुप्ता मेडिकल स्टोर सुंदरनगर ने एक हजार बुकलेट निशुल्क वितरण के लिए भेंट की है।मैटरनिटी हैल्थ रिकार्ड बुक को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर वे गर्भवती महिलाओं के सम्मान में सात मार्च को सुंदरनगर की दो युवा महिला न्यायधीश के कर कमलों से लांच करवाया जाएगा।डा.आलोक शर्मा का कहना है कि यह बुक न केवल स्वास्थ्य जांच व टेस्ट के रिकार्ड रखेगी,बल्कि गर्भावस्था में हाई रिस्क प्रस्तुति और किसी भी आपात स्थिति में गर्भवती के रैफर से लेकर उसके अगले अस्पताल पहुंचने पर जांच करने वाले चिकित्सक के लिए अतिआवश्यक दस्तावेज के रूप में फायदेमंद साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *