पीसीसी प्रवक्ता बोले,यही है व्यवस्था परिवर्तन।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सौरव चौहान ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने अपने 14 माह के कार्यकाल में कांग्रेस पार्टी द्वारा की गई 5वीं गारंटी पूरी कर दी।शिमला से जारी एक प्रेस बयान में सौरव चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जनहित एवं महिलाहित में लिए गए निर्णयों पर भी भाजपा राजनीति कर रही है।उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर प्रदेश की सुक्खू सरकार के ऐसे निर्णयों से बौखला चुके हैं,क्योंकि चंद माह में लोकसभा के चुनाव भी होने हैं।सौरव चौहान ने कहा कि प्रदेश में 18 वर्ष से ज़्यादा आयु की बेटियों,बहनों व महिलाओं को नए वित्त वर्ष में हर महीने 1500 रुपये इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत मिलने लगेंगे।इसके लिए शीघ्र ही पात्र महिलाओं के फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू होगी। सौरव चौहान ने कहा कि महिलाओं को हर महीने पंद्रह सौ रुपये का भुगतान करने के लिए 800 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इससे पहले जनजातीय लाहुल-स्पीति से 25 फरवरी से प्रदेश की 60 साल से ज्यादा आयु की 2.45 लाख महिलाओं को पहले 1100 रुपये,1150 रुपये मासिक पेंशन मिल रही थी,ऐसी महिलाओं की मासिक पेंशन भी बढ़ाकर 1500 रुपये कर दी गई है।उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने सुक्खू सरकार को पांच साल के लिए चुनकर भेजा था,लेकिन सरकार ने जनहित को दृष्टिगत रखते हुए एक साल के भीतर किए गए वादे पूरे करके दिखाए हैं।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि इसे कहते हैं व्यवस्था परिवर्तन का नया दौर।
