
CM के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान ने कांग्रेस के बागियों पर हमला बोला है।उन्होंने बागी राजेंद्र राणा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर हमला बोलने वालों की अपनी महत्वाकांक्षा थी तथा वह कैबिनेट में शामिल होना चाहते थे तथा अब हरियाणा में बैठकर मुख्यमंत्री पर आरोप लगा रहे हैं।शिमला में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता जानती है कि वह कैबिनेट में शामिल होने की लड़ाई लड़ रहे थे तथा इन्होंने राज्यसभा चुनाव में भाजपा को वोट डालकर दबाव बनाने का प्रयास किया लेकिन वह सदन में बजट कटौती प्रस्ताव के दौरान सदन में मौजूद नहीं थे तथा हैलीकॉप्टर के जरिए हरियाणा चले गए,जो भाजपा का षड्यंत्र है।नरेश चौहान ने आरोप लगाया कि भाजपा जिस तरह से देश में चुनी हुई सरकारों को जलील कर रही है वह लोकतंत्र के लिए धब्बा है।उन्होंने आरोप लगाया कि हिमाचल में भाजपा सरकार गिराने में कामयाब नहीं हुई।इससे साफ है कि हिमाचल के लोग व कांग्रेस के विधायक सरकार के साथ खड़े हैं।उन्होंने कहा कि बागियों के विधानसभा क्षेत्र में चुनाव करवाने का निर्णय चुनाव आयोग करेगा।चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी इन बागी विधायकों के चरित्र को लेकर जनता के बीच जाएगी।उन्होंने कहा कि कई लोगों को भाजपा ने प्रलोभन दिए,लेकिन वह उनके प्रलोभन में नहीं आए।
