
पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने दावा किया कि सभी 6 विधायक एकजुट हैं।कोई भी विधायक कांग्रेस में वापसी करने नहीं जा रहा है।उन्होंने कहा कि आलाकमान ने नेतृत्व परिवर्तन की उनकी मांग नहीं मानी है,ऐसे में घर वापसी का अब सवाल ही नहीं है।विधानसभा की सदस्यता रद्द करने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है।उन्हें पूरा विश्वास है कि अदालत का निर्णय उनके पक्ष में होगा।इन पूर्व विधायकों का अभी सिर्फ इतना कहना है कि तमाम विकल्प अब हमारे सामने खुले हैं और अब सिर्फ वेट एंड वॉच की पुरानी नीति पर हम सभी काम कर रहे हैं क्योंकि राजनीति में जल्दबाजी की जगह सही समय का इंतजार करना जरूरी होता है।राणा ने कहा कि हम सभी को अपने चुनाव क्षेत्र के लोगों की भी राय जाननी भी जरूरी है।कानूनी पहलू भी हमें देखना है तो अभी हम सिर्फ इन्हीं दो जमीनी सच्चाइयों पर सबसे पहले गौर कर रहे हैं।इन्हीं दो मसलों के बाद जो हकीकत सामने आएगी,उसी के मुताबिक अगला फैसला करेंगे।
