ADC Shimla अभिषेक वर्मा ने बचत भवन में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के संदर्भ में जिला में नियुक्त सेक्टर अधिकारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सभी अधिकारी चुनाव के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करें और निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से अपना कार्य करें ताकि स्वस्थ लोकतंत्र का निर्माण संभव हो सके।उन्होंने उपस्थित सेक्टर अधिकारियों से सीधा संवाद स्थापित किया और लोकसभा चुनाव के संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश दिए और उनके संशय दूर किए।

अतिरिक्त उपायुक्त ने ईवीएम,वीवीपेट,माक पोल व पोस्टल बैलट पर जानकारी प्रदान की तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रकाशित दिशा निर्देशों पर उपस्थित अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की।अतिरिक्त जिला दंडअधिकारी कानून एवं व्यवस्था अजीत भारद्वाज ने बैठक का संचालन किया और उपस्थित अधिकारियों को आचार संहिता के दौरान उनके कार्यों की जानकारी प्रदान की।बैठक में तहसीलदार निर्वाचन राजेंद्र शर्मा,नायब तहसीलदार निर्वाचन किशोर ठाकुर,अधिकारी गण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *