
Himachal प्रदेश में मची सियासी हलचल के बीच बुधवार सुबह लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद विक्रमादित्य सिंह ने देर शाम इसे वापस ले लिया।पार्टी पर्यवेक्षकों कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिव कुमार और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से होटल सिसल में मुलाकात के बाद विक्रमादित्य सिंह ने मीडिया के सामने ये ऐलान किया कि”मैं अपना इस्तीफा वापस लेता हूं।”विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री और पार्टी हाईकमान से चर्चा के बाद उन्होंने इस्तीफा वापस लेने का फैसला लिया है।उन्हाेंने कहा कि पार्टी सर्वोपरि होती है। जिन मुद्दों को लेकर मेरी नाराजगी थी,उनके बारे में मुख्यमंत्री और हाईकमान को अवगत करवा दिया है।हिमाचल में पार्टी पूरी तरह से एकजुट है।इस दौरान उनके साथ प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला भी मौजूद रहे।
