
राज्यसभा चुनाव में 6 कांग्रेस व 3 निर्दलीय विधायकों की तरफ से क्रॉस वोटिंग के बाद प्रदेश में सियासी हलचल बढ़ गई है।इसके तहत बुधवार को भाजपा विधायक दल नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के नेतृत्व में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से मिलने पहुंचा।भाजपा विधायक दल ने ज्ञापन सौंपकर राज्यपाल से कटौती प्रस्ताव व विनियोग विधेयक पर मत विभाजन करवाने का आग्रह किया।उन्होंने ज्ञापन में कहा कि सदन में स्वास्थ्य विभाग पर कटौती प्रस्ताव के दौरान विपक्ष ने मत विभाजन की मांग की थी,मगर इसकी अनुमति नहीं मिली।भाजपा ने इसे नियमों के विपरीत बताते हुए निष्पक्षता से सदन चलाने की सरकार की मंशा पर भी सवाल उठाए।भाजपा ने कहा कि सदन की कार्यवाही को मत विभाजन से पहले ही स्थगित कर दिया गया।ज्ञापन में कहा गया है कि बीते मंगलवार को भाजपा विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष से मिलने की कोशिश भी की,लेकिन उनके कार्यालय के बाहर तैनात मार्शलों ने विधायकों के साथ बदसलूकी की।

वहीं विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने भी राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से मौजूदा सियासी हालात पर चर्चा की।
