
Himachal विधानसभा के बजट सत्र में बजट पारित किए जाने के बाद बुधवार को सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर कर दिया गया।इससे पहले मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बजट से संबंधित विधेयक को पारित करने के लिए प्रस्ताव किया।सदन विपक्ष की गैर मौजूदगी में बजट का पारण हुआ।मुख्यंमत्री सुक्खू ने कहा कि जिन्होंने चेयर से कागज छीने,उन पर कार्रवाई की जाए।जिन्होंने सदन में नाटी लगाई,उन पर भी कार्रवाई करें।सीएम ने आरोप लगाया कि जयराम को सत्ता की बहुत भूख है।गुंडागर्दी से यह प्रदेश नहीं चलेगा।यह देवभूमि है अधिकारीयों को डराने की बात ठीक नहीं है।जयराम ठाकुर और विपक्ष का राज्यसभा के चुनाव के समय व्यवहार सही नहीं था और हिमाचल की राजनीति में ये नई परम्परा सही नहीं है।
