
Himachal में राज्यसभा की एक सीट के लिए हुए मतदान के बाद, प्रदेश की राजनीति में चल रही उठापटक के बाद मुख्यमंत्री सुक्खू ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैंने कोई इस्तीफा नहीं दिया,मैं एक योद्धा हूं।आम परिवार से निकला योद्धा लड़ाई में संघर्ष करता है और जीत संघर्ष की होती है।कांग्रेस पार्टी की सरकार पांच साल चलेगी।यह सरकार आम आदमी,कर्मचारियों और महिलाओं की सरकार है।भाजपा की ओर से विधायकों को बरगलाकर जो प्रोपेगेंडा चलाया जा रहा है,वह सफल नहीं होगा।इस लड़ाई को युद्ध की तरह लड़ूंगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट सत्र में हम अपना बहुमत साबित करेंगे।भाजपा के कई विधायक हमारे संपर्क में हैं और जो लोग राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रहे हैं,वे ऐसा नहीं कर पाएंगे।
