
BJP के प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने गुगा माड़ी में संत रविदास जयंती के उपलक्ष में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया।उन्होंने कहा की हम संत परम्परा के महान कवि व संत शिरोमणी रविदास जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं।संत रविदास जी ने जाति और धर्म से ऊपर उठकर देश को एकता के सूत्र में बाँधने के उल्लेखनीय प्रयास किये।रविदास जी का मानना था कि कर्म ही सबसे बड़ा धर्म है और हमें निष्काम भाव से कर्म करना चाहिए। संत रविदास जी के सिद्धांतों को आत्मसात कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ‘सबका साथ,सबका विकास,सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मंत्र के साथ आगे बढ़ रही है।नंदा ने कहा की कांग्रेस के कुप्रबंधन वाले राज में जिन्होंने कहा था की हम सत्ता में आते ही पहली कैबिनेट में 1 लाख नौकरियां और 5 साल में 5 लाख नौकरियां देंगे।अब असलियत यह है की हिमाचल प्रदेश के रोजगार कार्यालयों में 7,44,771 पंजीकृत बेरोजगार हैं। रोजगार के मामले में भी हिमाचल प्रदेश पड़ोसी राज्योंपंजाब,हरियाणा,उत्तराखंड और अखिल भारतीय स्तर से आगे है।हिमाचल 61.3,उत्तराखंड 42.5,पंजाब 42.3, हरियाणा 36.3 और अखिल भारतीय स्तर 42.4 फीसदी पर है।इस आंकड़ों को देखते हुए प्रदेश बहुत आगे है।वहीं सरकारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में सबसे अधिक पंजीकृत बेरोजगार जिला कांगड़ा में हैं,यहां पर 1,57,405 पंजीकृत बेरोजगार हैं।दूसरे नंबर पर 1,47,524 के आंकड़े के साथ जिला मंडी है।इसी तरह जिला बिलासपुर में 53,104, चंबा में 58,925,हमीरपुर में 57,547,किन्नौर में 6869, कुल्लू में 38,888, लाहौल-स्पीति में 5013,शिमला में 64,318, सिरमौर में 55,637,सोलन में 46,456 तथा जिला ऊना में पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या 53,085 है।
