सीनियर रैजीडैंट डाॅक्टरों का मानदेय 40 हजार रुपए करने की घोषणा।

CM ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश विधानसभा में बजट अभिभाषण पर हुई चर्चा के जवाब में वीरवार को मेडिकल काॅलेजों व अस्पतालों में कार्य कर रहे सीनियर रैजीडैंट डाॅक्टरों के मानदेय को 33 हजार रुपए से बढ़ाकर 40 हजार रुपए करने के साथ ही लोक निर्माण विभाग में कार्यरत पैरा मल्टीपर्पज वर्कर्ज के मानदेय में 500 रुपए की बढ़ौतरी करने की घोषणा की।इसके साथ ही उन्होंने ज्वालामुखी,चुवाड़ी और जयसिंहपुर में जल शक्ति विभाग के नए डिवीजन खोलने,शिमला में 45 करोड़ रुपए की लागत से सर्कुलर रोड को चौड़ा करने,शिमला में ही बिजली की तारों को भूमिगत करने के लिए डक्ट के निर्माण पर 25 करोड़ रुपए खर्च करने और शिमला के नवबहार से आईजीएमसी तक सुरंग का निर्माण इसी वर्ष आरंभ करने की घोषणा की।मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और राज्य को 2032 तक आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार को कड़े फैसले लेने होंगे। उन्होंने दावा किया कि सरकार द्वारा बीते 14 माह में लिए गए फैसलों से राज्य की अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है।मुख्यमंत्री ने कहा कि अब समय आ गया है कि प्रदेश हित में कड़े फैसले,कड़ी नीतियां और कड़े कानून बनाए जाएं।उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश वासियों को कुछ समय के लिए कठिनाई हो सकती है,लेकिन इसके परिणाम सुखद होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *