
भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी ने देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है।उन्होंने कहा कि दिल्ली में हो रहे पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में 2 प्रस्ताव आए हैं।इसके तहत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह ने राजनीतिक परिस्थिति पर और राजनाथ सिंह ने विकसित भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी विषय पर प्रस्ताव रखा,जिसे पारित किया गया।बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि इन दोनों प्रस्तावों में अपने देश को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी का और विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है और उस सपने को साकार करने के लिए देशभर से आए हुए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया और आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में किस प्रकार से तीसरी बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार को देश में स्थापित करने का मंत्र सभी कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री ने स्वयं दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2047 तक विकसित भारत की छवि एक सक्षम और सशक्त राष्ट्र के रूप में उभर कर आएगी।
