
Congress हाईकमान ने हिमाचल से राज्यसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार तय कर लिया है।इसके तहत सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी राज्यसभा के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे।सिंघवी आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।इसी कड़ी में वह बुधवार दोपहर बाद शिमला पहुंचे।कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला और छतीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी शिमला पहुंचे हैं।सिंघवी ने विधानसभा पहुंचकर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मुलाकात की।सीएम ने राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार बनाए जाने पर सिंघवी को बधाई दी।मंत्री हर्षवर्धन और जगत सिंह नेगी ने उनका स्वागत किया।इसके साथ ही शाम को हुई विधायक दल की बैठक में सभी मंत्रियों व विधायकों से उनका परिचय करवाया गया,साथ ही सत्ताधारी दल के विधायकों ने उनके लिए रात्रि भोज रखा।
