
अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पूर्व राजभवन में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला की उपस्थिति में राजभवन में स्थापित यज्ञशाला में सुदरकाण्ड का पाठ हुआ।

बाद में,राज्यपाल ने राजभवन के दरबार हॉल में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम लाइव देखा।राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा तथा राजभवन के अन्य कर्मी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

इस अवसर पर,राज्यपाल ने कहा कि अयोध्या के प्रभाव को वही समझता है जिनके दिलों में प्रभु राम बस्ते हैं।राम की भक्ति और शक्ति का अहसास हमें प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देखने को मिला।उन्होंने कहा कि यह समारोह शांति और सद्भाव का संदेश भी देता है।राज्यपाल ने कहा,‘‘यह कल्पना से परे अनुभूतियों का समय है और यह भक्ति की शक्ति ही है,जिसे शब्दों में नहीं बल्कि दिलों में महसूस किया जा सकता है।उन्होंने कहा कि भारतीय विरासत और संस्कृति को नए आयाम मिले हैं।
