Mandi शहर के ट्यूशन एवं कोचिंग सैंटर में 2 छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करने और छेड़छाड़ करने का आरोप लगने के बाद अब एक और पूर्व छात्रा ने महिला पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज करवाई है।एफआईआर में ट्यूशन सैंटर के संचालक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है।इसी तरह के आरोप में एक और एफआईआर दर्ज की गई है।इस ट्यूशन एवं कोचिंग सैंटर को चलाने वाले के खिलाफ पोक्सो अधिनियम और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत महिला पुलिस स्टेशन मंडी में 4 दिनों में यह तीसरी एफआईआर दर्ज हुई है।एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि ये अपराध पिछले एक साल से लेकर हाल तक की अवधि में हुए हैं।पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। उधर,आरोपी को कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *