
CM ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू शुक्रवार को दिल्ली से वापस शिमला लौटने पर सीधे सचिवालय पहुंचे।इस दौरान उन्होंने देर शाम तक सचिवालय में विभिन्न फाइलों को निपटाया और अधिकारियों से फीडबैक भी लिया।इस दौरान विभिन्न स्थानों से आए लोगों और प्रतिनिधिमंडलों ने भी उनसे मुलाकात की।मुख्यमंत्री आगामी 1 जनवरी को मनाली जा सकते हैं।वह 2 जनवरी को विंटर कार्निवाल मनाली का शुभारंभ करेंगे।इसके साथ ही उनका आने वाले दिनों में दिल्ली जाने का भी कार्यक्रम है।केंद्रीय नेताओं से मुलाकात करने के लिए वे दिल्ली जाएंगे।वहीं शुक्रवार को पीएनबी पैंशनर्स एसोसिएशन की तरफ से प्रकाश पंवर और विनोद कुमार ने आपदा राहत कोष के लिए मुख्यमंत्री को 75 हजार रुपए का चैक भेंट किया।
