
मध्य प्रदेश से शिमला घूमने आए एक 29 वर्षीय पर्यटक की मौत हो गई है।वह अपने दोस्तों संग शिमला के जाखू मंदिर गया हुआ था,जहां पर उसकी तबीयत बिगड़ गई।इस पर उसे तुरंत अस्पताल लाया गया,जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा दिया और परिजनों को सूचित कर दिया है।एएसपी सुनील नेगी ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा लिया है।मौतं के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा।
