
Shimla:क्रिसमस की पूर्व संध्या पर हिमालयन वॉइस ऑफ इकलिसिया ने शिमला में प्रभु यीशु का जन्म दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार( मीडिया) नरेश चौहान मुख्य अतिथि रहे। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ईसा मसीह ने पूरी दुनियां को प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया और उनकी शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं।उन्होंने कहा कि ईसा मसीह की शिक्षाओं से हमें यह प्रेरणा मिलती है कि हम अपने शत्रुओं से भी प्रेम करें क्योंकि जो अपने शत्रुओं से भी प्रेम करता है वही ईश्वर का सच्चा भक्त और परमेश्वर का रूप होता है।

उन्होंने ईसाई धर्म के लोगों सहित सभी वर्गों के लोगों को क्रिसमस उत्सव की बधाई देते हुए कहा कि हमें सर्व धर्म समभाव की बातों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए और सभी धर्मों के लोगों को मिलकर सभी उत्सवों और पर्वों को मनाना चाहिए।उन्होंने उत्सव आयोजन समिति को इस आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।इस मौके पर डॉ विनीत गौतम विशेष अतिथि थे।उन्होंने पादरी डैनियल,पूनम नंदा,कल्पना,आशीष भाटिया तथा उनकी पूरी टीम की सराहना की तथा इस कार्यक्रम में बुलाने के लिए उनका आभार भी व्यक्त किया।इस अवसर पर साईं राम नेगी उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस,वीर सिंह वीरू शहरी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग,मनोनीत पार्षद विनोद भाटिया राजेश घई एन एस भगानिया नरेंद्र कुमार सतपाल सुखलाल बाबासाहेब अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष प्रितपाल सिंह मट्टू मौजूद रहे।
