
Una:अब माता श्री चिंतपूर्णी में आने वाले श्रद्धालु भी माता श्री चिंतपूर्णी का 3डी मॉडल स्मृतिचिह्न खरीद सकेंगे।इस संबंध में शुक्रवार को डीसी राघव शर्मा और नैशनल इंस्टीच्यूट ऑफ फैशन डिजाइनिंग टैक्नोलॉजी कांगड़ा के निदेशक डाॅ.राहुल चंद्रा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।डीसी ने बताया कि माता श्री चिंतपूर्णी के 3डी स्मृतिचिह्न में मंदिर के गर्भगृह के प्रमाणिक स्वरूप को निफ्टि द्वारा उकारा गया है।
