
Himachal में एक बार फिर मौसम बिगड़ेगा और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है।दिसम्बर माह में इस बार राजधानी शिमला सहित अन्य क्षेत्रों में लोगों सहित पर्यटकों को बर्फ गिरने की उम्मीद है।मौसम विभाग के अनुसार 11 दिसम्बर से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है,जिससे 11 व 12 दिसम्बर को प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर वर्षा व हिमपात होने की संभावनाएं हैं।
