डॉ.यशवन्त सिहं परमार औद्योनिकी एंव वानिकी विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान एंव प्रशिक्षण केन्द्र,मशोबरा मे बुधवार को आई.डी.पी. परियोजना के तहत कृषि उत्सव मनाया गया,कार्यक्रम में डॉ.यशवन्त सिहं परमार औद्योनिकी एंव वानिकी विश्वविद्यालय के कुलपति,डॉ.राजेश्वर सिंह चन्देल ने बतौर मुख्यतिथी के रूप में उपस्थित होकर समारोह की शोभा बढ़ाई,इस अवसर पर शिमला जिला के दस स्कूलों के (दसवीं से बारहवी कक्षा के) 125 विद्यार्थियों तथा शिक्षकों ने भाग लिया,कार्यक्रम के दौरान “मेरी माटी मेरा देश” विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई,इस प्रतियोगिता में राजकीय उच्च विद्यालय गड़काहन,के सौरव ने पहला तथा गुम्मा पब्लिक स्कूल की प्रेरणा शर्मा ने दूसरा तथा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला,क्यारकोटी के आर्यन शाड़िल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया,पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान मुख्यतिथी,डॉ.राजेश्वर सिंह चन्देल ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।

इस अवसर पर उन्होनें इस तरह के कार्यक्रम करने के लिए केन्द्र को बधाई दी और विद्याथीयों को प्राकृतिक कृषी की महत्ता समझाते हुए स्वरोजगार के क्षेत्र में योगदान देने की अपील की,अपने संदेश में उन्होनें छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद में भी अग्रसर होने का संदेश देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।इस सुअवसर पर सभी छात्रों तथा शिक्षकों को प्रयोगशालाओं तथा केन्द्र का भी दौरा करवाया गया,कार्यक्रम के दौरान संयुक्त निदेशक (संचार) डॉ.अनिल सूद ने विभिन्न स्कूलों से आए छात्रों तथा शिक्षकों को विश्वविद्यालय की गतिविधीयों की विस्तृत जानकारी दी,केन्द्र के सह निदेशक डॉ.दिनेश सिंह ठाकुर ने स्वागत भाषण दिया तथा मुख्यतिथि को स्मृति चिन्ह व बोनजाई देकर सम्मानित किया।क्रार्यक्रम में सफल उद्यमी डॉ.करण ठाकुर तथा रणजीत सिहं ने भी अपने अनुभव छात्रों से सांझा किये तथा उन्हें भविष्य में स्वरोजगार सृजित करने के लिए प्ररेरित किया।कार्य के दौरान केन्द्र के अन्य वैज्ञानिक तथा उन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *