
Solan शहर के बाईपास रोड पर मंगलवार को एक निजी बस के पिछले दो टायर खुल गए।गनीमत रही कि हादसे के समय बस ज्यादा स्पीड में नहीं थी।टायर निकलते ही बस कुछ दूर आगे जाने के बाद रुक गई।यदि बस पलटती तो बड़ा हादसा हो सकता था।घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन मंगवाकर बस के टायरों को दोबारा लगाया गया।जानकारी के अनुसार बस शिमला की तरफ जा रही थी कि बस स्टैंड से कुछ दूर पहुंचने पर ही अचानक बस के पिछले दोनों टायर खुल गए।घटना के बाद मौके पर जाम लग गया।इसके बाद यातायात को दूसरी लेन पर डायवर्ट करना पड़ा।बस में सवार किसी भी यात्री को चोटें नहीं आई हैं।
