
नवरात्र के बाद प्याज की कीमतों में अचानक हुई वृद्धि ने उपभोक्ताओं और विक्रेताओं दोनों को हैरान कर दिया है। एक हफ्ते पहले बाजारों में प्याज 30 से 40 रुपये प्रति किलो बिक रहा था लेकिन अब कीमतें हर दिन बढ़ती जा रही हैं। लोअर बाजार सब्जी मंडी में प्याज 80 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है।लगातार बढ़ती कीमतों से लोग परेशान हैं।दुकानदारों का कहना है कि मंडी में थोक भाव बढ़ने के कारण प्याज महंगा बिक रहा है।प्याज में अचानक महंगाई की वजह से बिक्री में काफी कमी आई है।

दुकानदारों ने कहा की बाहरी राज्यों में बारिश की वजह से फसल खराब हो गई थी जिसकी वजह से दामों में बढ़ोतरी हुई है।शिमला में अभी प्याज बाहरी राज्यों से आ रहा है।इस वजह से दामों में उछाल आया है।जैसे ही मंडियों में स्थानीय व ग्रामीण इलाकों की पैदावार आना शुरू होगी तो दामों में गिरावट की संभावना है।

